कर्ज में डूबे किसान ने मौत को लगाया गले, फसल खराब होने के कारण...

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 12:53 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर इलाके में बैंक के कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगा के आत्महत्या की ली। पुलिस उपाधीक्षक राम प्रवेश राय ने आज यहां कहा कि अजनर इलाके के महुआ बांध निवासी परीक्षित ने कल शाम घर में ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्य उसवक्त खेत पर गये थे। जब वापस आये तो किसान को फांसी पर झूलता पाया। परिवार के लोग आत्महत्या का कारण बैंक से लिया कर्ज बता रहे हैं। परीक्षित ने पिछले साल आर्यावर्त बैंक से दो लाख का कर्ज लिया था, लेकिन फसल खराब होने के कारण उसे अदा नहीं कर सका। इसीलिये वो परेशान रहता था। घार में कल अकेला था और उसने फांसी लगा ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static