कर्ज से परेशान दवा व्यापारी ने पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:22 AM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दवा व्यापारी ने पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि दवा व्यापारी करीब 12 लाख रुपये का कर्ज लिया था। सूदखोर को 32 लाख रुपये चुका चुके थे। सूदखोर अभी 70 लाख रुपये मांग रहा था।  मकान को भी सूदखोर कब्जे में लेना चाहता था। जिसे लेकर व्यापारी को धमकियां दी जा रही थी। जिससे परेशान व्यापारी ने पत्नी बच्चों समेत आत्महत्या ली है।
PunjabKesari
बता दें कि दवा व्यापारी मुख्य रूप से बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचा के मूल निवासी थे। परंतु शादी के बाद अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर जिले में रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ पहले ही व्यापारी जमीन खरीद कर घर को बनाया था। परंतु सूदखोर के कर्ज से व्यापारी दब गया था। जिसे सूदखोर उसे पैसों के लिए धमकियां देते थे जिससे आहत होकर व्यापारी ने सुसाइड कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। शव को विधिक कार्रवाई कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया मृतक के लेन-देन का पूरा हिसाब डायरी में नोट कर रखा था। डायरी अपने कब्जे में ले ली गई। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static