Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर मामले में सुनवाई टली, 28 अगस्त को आ सकता है फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 05:53 PM (IST)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की एक विशेष अदालत ने गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की सजा पर फैसले की तारीख 28 अगस्त तय की है। मामला कपिलदेव सिंह हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। इसके मूल केस में मुख्तार पहले ही बरी हो चुके है। कपिलदेव सिंह की हत्या साल 2009 में हुई थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Gonda News: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 89 छात्राएं अनुपस्थित, वार्डन समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज


विशेष सत्र न्यायाधीश MP MLA कोर्ट द्वारा बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक केस में मंगलवार को फैसला नहीं आ सका। फैसले के लिए 28 अगस्त की तिथि तय की है। मामले में सरकारी वकील की ओर दिए गए प्रार्थना पत्र पर न्यायाधीश ने नई तारीख तय की है।      

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी समेत तमाम बड़े नेताओं को भेजी राखी, वीडियो जारी कर कही ये बात
Watch: BJP नेता Anuj Chowdhary के हत्यारे मुठभेड़ में गिरफ्तार, क्रॉस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल


गौरतलब है कि गाजीपुर में कपिलदेव सिंह की हत्या हुई थी। 2009 में हुए इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं जबकि इसी मामले को आधार बनाकर 2010 में गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मामले में सुनवाई चल रही है। विशेष सत्र न्यायाधीश MP MLA कोर्ट में करंडा थाना इलाके में दर्ज आरोपी मुख्तार अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर के मामले में शेष बहस पूरी हो गई है। फैसले के लिए 28 अगस्त की तिथि तय की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static