UP: राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, सेठ और नागर के इस्तीफे के बाद हुई हैं खाली

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 01:19 PM (IST)

लखनऊः निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश से दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की। उपचुनाव 23 सितंबर को होगा और मतगणना भी उसी शाम होगी।

आयोग ने कहा कि उपचुनाव संबंधी अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। नामांकन पत्र की जांच 13 सितंबर को होगी, जबकि 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इस माह की शुरुआत में संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने सपा और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। उच्च सदन में उनका कार्यकाल 7 जुलाई, 2022 को समाप्त होने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static