‘श्मशान और कब्रिस्तान में अंतर करने वालों को नकारें’

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 10:40 AM (IST)

फतेहपुर: भाजपा प्रत्याशियों के लिए आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को फतेहपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान और श्मसान, ¨हिंदू और मुसलमान की लड़की में अंतर करने वालों को नकार दें। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बता विकास के लिए निकाय चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में श्मसान और कब्रिस्तान का मामला उठाया था। दिनेश शर्मा ने भी उसी मामले को फिर से उठाया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी मंदिर नहीं गए अब गुजरात में मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है क्या बदला है? हम कह रहे हैं कि समाज बदला है, देश के पीएम के स्वागत को व्हाइट हाउस गुलदस्ता लेकर खड़ा रहता है। पहले देश के पीएम को अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने के लिए जाना पड़ता था, तब मुलाकात होती थी।