दीपावली की आतिशबाजी ने प्लास्टिक गोदाम को किया राख, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 11:54 AM (IST)

बागपतः जहां एक तरफ सभी दीपावली के त्यौहार को हर्षोल्लास से मना रहे थे। वहीं प्रदेश के बागपत जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। दिवाली की रात को प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण दिवाली पर की जा रही आतिशबाजी को बताया जा रहा है।

दरअसल बागपत शहर के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में प्लास्टिक के गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बाहर खड़े होकर आतिशबाजी कर रहे लोगों का एक रॉकेट प्लास्टिक के गोदाम में जा गिरा, जिससे गोदाम में रखें प्लास्टिक के सामान में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग ने गोदाम में रखें लाखों रुपए के सामान को जलाकर राख कर दिया। रिहायशी इलाके में आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने प्लास्टिक के गोदाम को जलाकर राख कर दिया था।