धनतेरस के बाद दीपावली पूजन सामग्री हुई महंगी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:39 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में धनतेरस के बाद दीपावली पूजन सामग्री के लिए बाजारों में हलचल तेज हो गई है। लोग दीपावली के लिए पूजन सामग्री का सामान खरीदने जा रहे हैं। इस बार पूजन सामग्री में कई नए तरह के समान आए हुए हैं, जिसमें पूजा की थाल, पीतल के छोटे दिए और आकर्षक घंटियां शामिल हैं। 

इन सभी को देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं और खूब खरीदारी कर रहे हैं। वहीं पूजा सामग्री में भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। चुनरी, नारियल, भगवान को चढ़ाने वाले फूल साथ ही अन्य समान पिछले साल के मुताबिक मंहगे बिक रहे हैं। 

खरीदारी करने आ रहे लोगों का कहना है कि सामान महंगे जरूर है लेकिन त्यौहार है तो किसी तरह मनाना ही है। लोगों का कहना है कि जितना सामान पिछली बार खरीदा था उससे थोड़ा सा कम इस बार खरीदना पड़ रहा है।

अबकी बार वह दिवाली की पूजा में भगवान से प्रार्थना करेंगे कि महंगाई में थोड़ी कमी आए। वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार पूजा का सामान थोड़े महंगे दर पर बिक रहा है, लेकिन इस रेट पर बेचना उनकी मजबूरी है। 

Deepika Rajput