पोलिंग बूथों पर सुरक्षा में बड़ी चूक, यूपी के इन 3 जिलों में युवकों ने वायरल की मतदान की फोटो

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 11:21 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। वहीं इस बीच इटावा, जालौन और महोबा के पोलिंग बूथों से सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है।

दरअसल, इटावा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देते हुए मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल की गई है। प्रतिबंध के बावजूद मतदाता ने वोट डालते हुए की फोटो वायरल की। जालौन में आजाद भगत सिंह यादव नाम के युवक ने कमल को वोट देने की फोटो फेसबुक पर शेयर की है। वहीं महोबा में भी कई युवा पोलिंग बूथ पर वोट डालने की तस्वीर वायरल कर रहे हैं।
बता दें कि, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में दो करोड़ से अधिक मतदाता कुल 152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Deepika Rajput