इन्वेस्टर्स समिट: डिफेंस कॉरिडोर के लिए रक्षा मंत्री ने की अहम घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 01:52 PM (IST)

लखनऊः यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम घोषणा की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर की गई घोषणा के बाद एक डिफेंस इन्वेस्टर्स सेल का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता वह खुद करेंगी।

टास्क फोर्स का किया जाएगा गठनः रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने ​यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रोजैक्ट में तेजी से काम करने के लिए उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रैसी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ 18 दिनों में उत्तर प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर का खाका तैयार किया गया। इस डिफेंस इन्वेस्टर्स सेल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए एक टास्क फोर्स का भी जल्द ही गठन किया जाएगा।

बुंदेलखंड क्षेत्र का होगा विकास 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 हजार करोड़ की लागत से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएगी। बुंदेलखंड क्षेत्र का दायरा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे ढाई लाख नौकरियां पैदा होंगी। साथ ही इस क्षेत्र का विकास हो सकेगा।