G-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने किया ''दीदार- ए- ताज, Taj देख बोले वाह Taj…

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 10:49 PM (IST)

Agra: G-20 देशों के प्रतिनिधियों ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया… इस दौरान ताज का दीदार करते वक्त ताज की खुबसूरती देख वो हैरान रह गए... साथ ही सभी ने एक साथ कहा वाह ताज...वहीं इससे पहले G- 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने महिला सशक्तिकरण की दमकती मिशाल शिरोज हैंगआउट में एसिड अटैक सर्वाइवर से भी मुलाकत की...

बता दें कि रविवार का पूरा दिन महिला सशक्तिकरण के लिए विचारों के आदान- प्रदान का रहा... जिसमें G-20 के समिट के दूसरे दिन की शुरुआत 20 देशों के 145 प्रतिनिधियों ने योग के साथ की… समिट के पहले सत्र में दुनिया को कला, संस्कृति में खूबसूरत बनाने की भूमिका पर चर्चा और मंथन किया… वहीं समिट के दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष संबोधन के साथ किया... उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, जरूरत, काम, आधारभूत संरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्टर पर ध्यान देते हुए सभी प्रकार के महिलाओं के प्रति भेदभाव हिंसा पर हमें अंकुश लगाना होगा... वहीं डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्षरता में भारत के प्रत्येक परिवार का लगभग एक प्रतिशत योगदान है... प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 60 मिलियन लोग डिजिटल साक्षर हुए हैं...

वहीं भारत की ओर से जी-20 देश के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए राजीव उमराव ने महिलाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि असलियत में महिलाएं आज भी उद्योग के क्षेत्र में, कार्य के क्षेत्र में जो भागीदारी महिलाओं की होनी चाहिए वो है नहीं... उनको आगे बढ़ाया जाए और जो भी उनको मदद मिल सकती है दी जाए.... वहीं सम्मेलन के बाद जी- 20 देशों के प्रतिनिधियों ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया... जी-20 देशों के प्रतिनिधि ताज की खूबसूरती के कायल हो गए... सूर्यास्त के समय ताजमहल के बदलते रंग रूप को देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए... बता दें कि जी-20 देश के प्रतिनिधि ताजमहल के चबूतरे पर जैसे ही चढ़े की पास में यमुना के किनारे रेत पर हाथों से उकेरकर बनाए गए ताजमहल की हूबहू थ्री-डी तस्वीर उनकी नजरों में समां गई... यमुना के रेत पर ये थ्री-डी तस्वीर सेंड आर्टिस्ट ने अपने हाथों से यमुना की रेत से बनाई थी... बता दें कि जी-20 प्रतिनिधिमंडल आगरा के मेजबानी से गदगद नजर आए...

 

 

Content Writer

Mamta Yadav