AK-47 वाली डॉक्टर शाहीन का भाई भी हिरासत में: एक हफ्ते पहले छोड़ी थी नौकरी, छुपा रहा दिल्ली ब्लास्ट का खौफनाक राज!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:09 AM (IST)
Delhi Blast: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार देर शाम कार ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां लगातार एक्शन मोड में हैं। इस बीच हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के छोटे भाई, डॉ. परवेज अंसारी को भी हिरासत में लिया गया है।
परवेज अंसारी की गिरफ्तारी और जांच
डॉ. परवेज अंसारी हाल ही में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से नौकरी छोड़ चुके थे। एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें लखनऊ के मंडियाव स्थित उनके घर से एक सैमसंग लैपटॉप, मोबाइल और काले बैग में रखे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। इन दस्तावेजों के आधार पर परवेज से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि परवेज की गिरफ्तारी डॉक्टर शाहीन के नेटवर्क और ब्लास्ट से जुड़े कनेक्शन को समझने के लिए अहम है।
शाहीन और परवेज का शैक्षिक और प्रोफेशनल बैकग्राउंड
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर शाहीन पढ़ाई में हमेशा टॉपर रही हैं। उन्होंने लालबाग के सरकारी स्कूल से अपनी 12वीं पूरी की और फिर सीपीएमटी परीक्षा पास कर इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की। उनके छोटे भाई परवेज अंसारी ने भी डॉक्टर की डिग्री हासिल की और लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में काम कर रहे थे। हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से गैरहाजिर थे और एक हफ्ते पहले ही नौकरी छोड़ दी थी।
कानपुर मेडिकल कॉलेज में खंगाला जा रहा है शाहीन का कनेक्शन
यूपी पुलिस और एटीएस की टीम अब कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शाहीन के पुराने कनेक्शन को खंगाल रही है। पुलिस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में पुराने कागजात और रिकॉर्ड देख रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जब शाहीन कॉलेज में नौकरी कर रही थी, तब उसके साथ कौन-कौन जुड़े थे और क्या कोई और संदिग्ध संपर्क थे। दस्तावेजों के रखरखाव करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में नई जानकारियां सामने आने की संभावना है।

