Delhi Bomb Blast: आंतकियों के निशाने पर 4 बड़े हिंदू नेता...सूची में राम मंदिर भी, इन नेताओं से एजेंसियों ने किया संपर्क

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 02:35 PM (IST)

Delhi Bomb Blast:  बीते दिनों दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पुलिस और एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ब्लास्ट से पहले पकड़े गए आतंकी डॉक्टरों के ग्रुप से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच हिंदूवादी नेताओं की जान का खतरा भी बताया जा रहा है।

दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही पुलिस और एजेंसियां हिंदूवादी नेताओं सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है। इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने लखनऊ के हिन्दू नेताओं से संपर्क भी किया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी से जब बात की गई तो उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया। उन्होंने कहा कि-

“ मेरे पास फोन आया जिसमें बताया गया कि जो 4 आतंकवादी डॉक्टर पकड़े गए हैं उनके निशाने पर यूपी के कई बड़े हिंदूवादी नेता थे। आतंकियों के हिटलिस्ट में हिंदूवादी नेता रहे कमलेश तिवारी की पत्नी...मेरा नाम और लखनऊ के दो बड़े नेताओं का नाम है”

बाकी नेताओं से भी एजेंसियों ने किया संपर्क
सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए गोपाल, राय, कमलेश तिवारी की पत्नी, साध्वी देव्या गिरी से भी संपर्क किया। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर पूछताछ की गई, उनके सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में जानकारी ली गई। साथ में उन्हें उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वासन भी दिया गया।
PunjabKesari
दिल्ली धमाके में गई थी 10 लोगों की जान
गौरतलब  है कि बीते 10 नवंबर को दिल्ली लाल किले के मेट्रो गेट के सामने शाम के वक्त एक जोरदार धमाका धमाका हुआ था, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी। कार धमाके से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश को उजागर किया है। इसके अनुसार आतंकियों ने कथित तौर पर देश में कई जगहों पर एक साथ हमले के लिए लगभग 32 पुराने कारों में विस्फोटक लगाकर धमाके करने की साजिश रची थी।
PunjabKesari
धमाके की सूची में राम मंदिर भी था
मिली खबरों के अनुसार पता चला कि आतंकियों की सूची में अयोध्या में राम मंदिर भी थी और इसके जरिये वे बाबरी ढांचा विध्वंस का बदला लेने का संदेश देना चाहते थे। इस बीच दिल्ली में विस्फोट स्थल से मिले नमूनों की जांच में अमोनियम नाइट्रेट की पुष्टि हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static