दिल्ली बम ब्लास्ट केस: डॉ. शाहीन का नाम आने पर पूर्व पति जफर हयात का रिएक्शन आया सामने, शाहीन को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद एक्शन जारी है। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन के पूर्व पति जफर हयात ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में ने कहा कि डॉ. शाहीन से उनका काफी पहले तलाक हो चुका है और तब से अब तक उनका कोई भी संपर्क नहीं रहा है।

तलाक के बाद खुद की बच्चों की परवरिश
जफर हयात ने बताया कि उनकी और शाहीन की शादी के बाद दो बच्चे हुए थे, जिनकी परवरिश उन्होंने खुद की है। “दोनों बच्चे अब बड़े हो गए हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं,” उन्होंने कहा।पूर्व पति जफर हयात ने शाहीन के स्वभाव और जीवनशैली को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि “शाहीन हमेशा से नॉर्मल रहती थी, लेकिन उसके एमबीशंस बहुत बड़े थे। वह अपने करियर और पहचान को लेकर हमेशा गंभीर रहती थी।

खुलासे से पूर्व पति हैरान
जफर हयात ने यह भी कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मिली है और वे खुद भी इस खुलासे से हैरान हैं। फिलहाल, जांच एजेंसियां डॉ. शाहीन से जुड़ी गतिविधियों और उनके संभावित संपर्कों की गहराई से जांच कर रही हैं।

 दिल्ली बम ब्लास्ट में डॉ. शाहीन का नाम आया है सामने
गौरतलब है कि दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में हाल ही में कई संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनमें लखनऊ की डॉ. शाहीन का नाम प्रमुख रूप से शामिल किया जा रहा है। एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हैं कि शाहीन की भूमिका इस पूरे नेटवर्क में क्या थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static