दिल्ली बम ब्लास्ट:  डॉ. परवेज के पास से तीन कीपैड फोन और हार्ड डिस्क बरामद, एजेंसियों के हाथ लगी बड़ी सफलता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:26 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद एनआईए ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में डॉ. परवेज से जुड़ी जांच में एजेंसियों को एक और बड़ा सुराग हाथ लगा है। सूत्रों के अनुसार, परवेज के पास से तीन कीपैड फोन, एक हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी उपकरण जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत साबित हो सकते हैं।

PunjabKesari

एजेंसी सूत्रों ने बताया कि डॉ. परवेज लगातार साधारण कीपैड फोन का इस्तेमाल करता था, जिससे उसके कॉल ट्रेस करना या डेटा ट्रैक करना मुश्किल हो जाता था। यह भी सामने आया है कि वह मुजम्मिल नाम के व्यक्ति के संपर्क में था, जिसके बारे में एजेंसियां पहले से ही जानकारी जुटा रही थीं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि डॉ. परवेज अपनी बहन शाहीन के साथ लगातार संपर्क में था। एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि शाहीन के साथ हुई बातचीत में क्या कोई संदिग्ध जानकारी या गतिविधि से जुड़ा पहलू छिपा था।

PunjabKesari

बरामद गैजेट्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन डिवाइसों में क्या डेटा संग्रहीत है और किन-किन लोगों से परवेज की बातचीत होती थी। एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि परवेज ने यह गैजेट्स कब और कहां से खरीदे थे। फिलहाल, डॉ. परवेज से गहन पूछताछ की जा रही है। एजेंसियों को उम्मीद है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से इस पूरे नेटवर्क से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static