दिल्ली चुनाव: एग्जिट पोल पर बोलीं प्रियंका गांधी- रिजल्ट देखेंगे

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 02:11 PM (IST)

वाराणसी: शनिवार को हुए दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी का एग्जिट पोल के आए नतीजों के बाद भले ही खाता ना खुला हो लेकिन इससे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बिल्कुल भी निराश नजर नहीं आई और उन्होंने एग्जिट पोल के सवाल को टालते हुए कहा कि 11 को रिजल्ट देखेंगे।
PunjabKesari
दरअसल, ये जवाब प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त निकलते हुए दिया जब वह अपने एक दिवसीय दौरे पर मोदी के गढ़ वाराणसी पहुंची थी। यहां वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पहले मिली। इस दौरान वहां काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे। जिसके बाद एयरपोर्ट से सीधे वे रविदास जयंती के अवसर पर रविदास जन्म स्थली श्री गोवर्धन के लिए रवाना हो गई। जहां पर वह लगभग एक घंटा रुकने के दौरान न केवल संत रविदास के दर्शन पूजन करेंगी बल्कि वहीं लंगर भी चख सकती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static