''दिल्ली जल संकट से जूझ रही, एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ें...'' आतिशी ने लिखा CM योगी को पत्र

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 10:13 AM (IST)

UP News: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे राष्ट्रीय राजधानी में गहराए जल संकट के मद्देनजर एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ें। आतिशी ने जोर देकर कहा कि वर्तमान में दिल्ली जल संकट से जूझ रही है और गर्मी के कारण पानी की मांग पिछले वर्षों की तुलना में काफी बढ़ गई है।

एक महीने के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएंः आतिशी
सीएम योगी को लिखे पत्र में जल मंत्री आतिशी ने भीषण गर्मी की गंभीरता के मद्देनजर मदद करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने पत्र में लिखा, ''महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपील करना चाहती हूं कि कृपया हमारे अनुरोध पर विचार करें और अगले एक महीने के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएं ताकि दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके। दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को आपकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया का इंतजार है।''

राजनीति न करे BJP: आतिशी
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अप्रत्याशित गर्मी और पानी की कमी से लोग परेशान हैं। ऐसे समय में भाजपा राजनीति न करे। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में भाजपा राजनीति करने की जगह दोनों राज्यों से दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की अपील करे। जब तक मानसून नहीं आ जाता, अतिरिक्त पानी मुहैया करवाया जाए।

BJP ने लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर जल संकट के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की कोई कमी नहीं है क्योंकि हरियाणा और उत्तराखंड दोनों ही दैनिक आधार पर अतिरिक्त पानी दे रहे हैं और इसकी पुष्टि दिल्ली जल बोर्ड के रिकॉर्ड से की जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static