दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉक्टर शाहीन के छुपे राज: AK-47 से लेकर पढ़ाई, नौकरी और पिता से आखिरी मुलाकात तक की सनसनीखेज कहानी!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:32 AM (IST)

Prayagraj News: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार देर शाम कार ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से आरोपी मुजम्मिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर लखनऊ से उसकी गर्लफ्रेंड, डॉक्टर शाहीन को भी गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका अहम थी। डॉ. शाहीन के पिता शाहिद अहमद अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी ने एमबीबीएस की पढ़ाई प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज से की थी।

मेडिकल कॉलेज के दिनों से ही थी अलग
सूत्रों के मुताबिक डॉ. शाहीन ने 1996 में एमबीबीएस में प्रवेश लिया और 2002 में इंटर्नशिप पूरी की। वह कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी और अपने साथियों के साथ ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी। बताया गया कि वह पहले से धार्मिक रूप से काफी कट्टर थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फार्माकोलॉजी में एमडी की डिग्री भी हासिल की।

असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नौकरी
साल 2006-07 में यूपी लोक सेवा आयोग से उनका चयन गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ। 2009-10 में उनका तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज हो गया। 2013 में वह फिर से कानपुर मेडिकल कॉलेज लौट आईं। इस दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध मानी जाने लगी थीं और कहा जाता है कि वह कुछ देश विरोधी तत्वों के संपर्क में आ गई थीं।

नौकरी से निकाली गई
लगातार अनुपस्थिति और संदिग्ध गतिविधियों के कारण 2021 में सरकार ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उनके पिता सईद अहमद अंसारी से कड़ी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उनकी तीन संताने हैं, जिसमें शाहीन दूसरे नंबर पर हैं और बेटा परवेज तीसरे नंबर पर।

डेढ़ साल से नहीं मिली थी बेटी
सईद अहमद अंसारी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से उनकी बेटी उनसे नहीं मिली थी, हालांकि एक महीने पहले उन्होंने फोन पर बात की थी। शाहीन उस समय फरीदाबाद में रह रही थी। उनके पिता ने कहा कि मुजम्मिल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल डॉक्टर शाहीन के बारे में और जानकारी जुटा रही हैं और यह पता लगाने में लगी हैं कि उसका ब्लास्ट से कितना कनेक्शन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static