अखिलेश की मांग- कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते पर पाबंदी का फैसला वापस ले सरकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 12:28 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर कर्मचारियों को हतोत्साहित करने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकारी कर्मिचारियों तथा पेंशनर्स को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर लगायी गई रोक के फैसले को शीघ्र वापस लेना चाहिये।

यादव ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से कई गुना अधिक काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि पेंशन पर निर्भर रहने वाले बुजुर्गों के लिये यह निर्णय घातक है।

केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के आर्थिक हालत पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2020 से मिलने वाले अतिरिक्त महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 1.13 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर प्रभावित होंगे। इनमें करीब 48 लाख कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर शामिल हैं। इस फैसले से केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में 37,530 करोड़ रुपए की बचत होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static