खनन पर प्रतिबंध के विरोध में सीमेंट व्यापारी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 05:38 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सीमेंट व्यापारियों ने खनन पर लगे प्रतिबंध में निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। सीमेंट व्यापारी एसोसिएशन की एक बैठक दिल्ली रोड स्थित प्रतिष्ठान में हुई जिसमें सीमेंट व्यापारियों ने खनन पर लगे प्रतिबंध के विरोध में निकाय चुनावों में भाग न लेने का निर्णय लिया। सीमेंट एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध है।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री विवेक शर्मा ने बताया कि खनन पर लगे प्रतिबंध से नगर में कहीं भी निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है जिसके कारण सीमेंट व्यापारी एवं मजदूर भूखे मरने की स्थिति में पहुंच गए हैं।

ऐसे में सीमेंट एसोसिएशन ने निर्णय लिए हैं कि सीमेंट का कोई व्यापारी निकाय चुनाव में भाग नहीं लेगा और चुनाव का बहिष्कार करेगा। बैठक में सीमेंट व्यापारी एसोसिएशन के प्रदीप तंवर, अचल गोयल, हर्ष पोद्दार, सचिन गुप्ता, रमेश गुलाठी, राजकुमार, अतुल माहेश्वरी, सीमा बहल, विपिन जुनेजा, विजय, इरफान, खुर्शीद अहमद, अशोक, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।