UP B.Ed प्रवेश परीक्षा निरस्त कराने की मांग, नौ अगस्त को होनी है परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 04:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की डेट नौ अगस्त को प्रस्ताति है। कोरोना संकट को देखत हुए शिक्षकोंं ने इसका विरोध शुरू कर दिया  है। उनका कहना है कि इस महामारी के बीच कैसे परिक्षा कराई जाएगी। जब प्रदेश के विद्यालय 31 अगस्त तक  बंद है। परीक्षा को लेकर प्रदेश में भारी विरोध हो रहा है। वहीं महाविद्यालय शिक्षक संघ के लोगो का कहना है कि प्रदेश में बीएड की हर वर्ष सीटे खाली चली जाती है। कई बार काउंसिलिंग करानी पड़ती है। इस कोरोना काल में परिक्षा कराना ठीक नहीं है। ऐसे में परिक्षा को निरस्त करा कर मेरिट पर ही इस वर्ष प्रवेश करा दिया जाए। इसको लेकर उन्होंने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को ज्ञापन भी दिया है।

बता दें कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कई संगठनों का कहना है कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त को सभी विद्यालय बंद रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य करने आदेश कर रखा है दो दूसरी तरफ इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर बुलाकर परंपरागत तरीके से परीक्षा कराने का फैसला किया है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के कारण ही विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तक नहीं कराई जा रही हैं। ऐसे में सराकर यदि परीक्षा कराती है तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने ज्ञापन दे कर सरकार से परीक्षा निरस्त करा कर मेरिट के आधार पर प्रवेश कराने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static