उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग-आपूर्ति के बन रहे नए रिकार्ड

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 11:01 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पारा चढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग और आपूर्ति के नए रिकार्ड बन रहे हैं। प्रमुख सचिव (उर्जा) एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि 28 मई को पावर कॉरपोरेशन ने 19, 884 मेगावाट विद्युत आपूर्ति करके नया रिकार्ड बनाया है। विगत 21 मई को 19, 290 मेगावाट बिजली आपूर्ति का रिकार्ड बना था। बिजली की मांग का भी नया कीर्तिमान बना जब मांग बढ़कर 20, 484 मेगावाट पहंच गई।

कुमार ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप कॉरपोरेशन प्रदेश के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित सारणी के आधार पर मांग की वृद्धि के अनुरूप बिजली आपूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पावर कॉरपोरेशन ने विभिन्न स्रोतों से दीर्घ कालीन, मध्यम कालीन एवं अल्पकालीन अनुबन्धों तथा अन्य प्रदेशों से द्विपक्षीय एवं बैकिंग व्यवस्था के माध्यम से समुचित बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की है। कुमार ने बताया कि आपूर्ति सामान्य रहे इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है। पूर्व में की गई तैयारियों का लाभ जनता को मिल रहा है।

Anil Kapoor