मायावती की मांग- मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराए सरकार

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 03:40 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने यूपी समेत अन्य राज्यों में प्रवासी मजदूरों के प्रति चिंता व्यक्त की है। मायावती ने सोमवार को कहा कि सरकार को लाकडाउन से पीड़ित इन श्रमिकों को भरपेट खाना मुहैया कराने के साथ इनकी जल्दी घर वापसी का इंतजाम करना चाहिए।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि “ केन्द्र और सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ खासकर लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराये वरना भूख से तड़पते ये लोग कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर घातक कोरोना बीमारी से बच पायेंगे। सरकारी गोदामों का गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा।

अगले ट्वीट पर मायवती ने लिखा कि वैसे बेहत्तर तो यही होगा कि सरकारें लाॅकडाउन से पीड़ित इन लाखों मज़लूम व मजबूर लोगों की जल्दी से जल्दी उचित व्यवस्था करके इन्हें इनके घरों में सुरक्षित भिजवाए तथा इनको जीने के लिए फौरी तौर पर इनकी कुछ आर्थिक मदद भी जरूर करे, बी.एस.पी. की पुनः यह मांग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static