नेहरू के जन्मस्थान को लेकर फिर गर्माया मामला, मूर्ति लगाए जाने की मांग खारिज

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 10:17 AM (IST)

इलाहाबादः पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मस्थान को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है। दरअसल इलाहाबाद डीएम द्वारा मंगलवार को हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि सरकारी दस्तावेजों में पंडित नेहरू का जन्म मीरगंज मोहल्ले के मकान नंबर 77 में होने का न तो कोई रिकॉर्ड है और न ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हुई है। डीएम ने इसी आधार पर मीरगंज मोहल्ले में पंडित नेहरू की मूर्ति लगाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है।

बता दें कि समाजसेवी सुनील चौधरी ने इलाहाबाद प्रशासन को एक अर्जी देकर बंद पड़े नेहरू पार्क में लगी पंडित नेहरू की मूर्ति को उनकी जन्मस्थली मीरगंज मोहल्ले में शिफ्ट किए जाने की मांग की थी। प्रशासन ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया तो सुनील ने इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की। चीफ जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस सुनीत कुमार की डिवीजन बेंच ने इस पर यूपी सरकार और इलाहाबाद प्रशासन से जवाब तलब किया। डीएम ने अपने हलफनामे में पंडित नेहरू के जन्मस्थान का पता नहीं होने के आधार पर अर्जी को खारिज कर दिया।