CAA-NRC की वापसी की उठी मांग, भड़के मुख्तार अब्बास नकवी ने दी ये तीखी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 03:41 PM (IST)

मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद CAA और NRC की वापसी की मांग उठने लगी है। इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नाराजगी जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को मुरादाबाद में मुख्तार अब्बास ने कहा कि अनुच्छेद-370 और नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता छीनने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है।

उन्होंने कहा कि सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि CAA और अनुच्छेद-370 को खत्म करना चाहिए। वे यह अच्छी तरह जानते हैं कि CAA नागरिकता छीनने के बारे में नहीं है, बल्कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के बारे में है। अनुच्छेद-370 निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई मुद्दों का समाधान हो गया। वहां के लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाया गया है। अब वे भी राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static