मेरठ: मुस्लिम समाज के लोगों ने CM योगी को लिखा पत्र, की नमाज पढ़ने वालों की संख्या बढ़ाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 07:32 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मेराजुउद्दीन अहमद और पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा सहित 3 लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर रमजान के दौरान मस्जिद में 5 से अधिक लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। नताओं ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इन नेताओं ने कोविड-19 महामारी के वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से हाल ही में शासनादेश के तहत दिए गए कुछ दिशा-निर्देशों को एक-दूसरे के विपरीत करार दिया है।

पत्र में कहा गया है कि श्रद्धालुओं की संख्या धार्मिक स्थलों के क्षेत्रफल के अनुरूप, सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन, मास्क, सैनेटाईजर व हैंड वॉश की व्यवस्था के आधार पर लागू किया जाए। उधर आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर मस्जिदों में 5 से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि बाजारों में, चाय की दुकानों और होटलों में भी उससे कई गुना ज्यादा लोग जमा हो रहे हैं।

Content Writer

Anil Kapoor