इस वजह से ''ताज'' की खूबसूरती पर लग रहे दाग, BJP नेता बोले- यमुना नदी बनी मुसीबत

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली\आगरा: राज्यसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार दूबे ने ताजमहल की सुन्दरता बनाए रखने के लिए जरुरी कदम उठाने की मांग की। दूबे ने शून्यकाल के दौरान कहा कि वायु प्रदूषण के कारण ताजमहल पर दाग लग रहे हैं। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ताजमहल अपनी सुन्दरता खो रहा है। प्रदूषण के कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है।

दूबे ने कहा कि यमुना नदी मुसीबत बन गई है। इसमें प्रदूषण के कारण बदबू से भी लोग परेशान हैं। वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण भी वायु प्रदूषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि ताजमहल की सुन्दरता को बचाए रखने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं और न्यायालय ने भी इस संबंध में कई आदेश दिए हैं।

Content Writer

Anil Kapoor