सुलतानपुर को कुशभवनपुर बनाने की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 03:22 PM (IST)

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा पर कुशभवनपुर दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इसके लिये जिले के लोगों को बधाई दी गई और सरकार से सुलतानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर रखने की मांग दोहराई गयी। कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति के द्वारा श्रावणी पूर्णिमा को महाराज कुशजयन्ती को कुशभवनपुर दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे समस्त जिले के वासियों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया, किंतु कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष विगत वर्षों की भांति पूरे नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा इस वर्ष स्थगित की गई ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके।

समिति के लोगों ने आपदा को अवसर में बदल कर अपने उद्देश, जिले के नाम को पुन: कुशभवनपुर किये जाने को एक नया आयाम दे दिया। संस्था के सदस्य प्रणीत बौद्धिक ने बताया पौराणिक मान्यतानुसार आज का सुलतानपुर पूर्व में गोमती नदी के तट पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पुत्र महाराज कुश द्वारा बसाया गया कुशभवनपुर नामक नगर था। खिलजी वंश के अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में उसके भतीजे सुल्तान खिलजी के नाम पर कुशभवनपुर का नाम बदलकर सुल्तानपुर कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static