CM योगी ने लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि 15 से बढ़ाकर की 20 हजार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:39 AM (IST)

लखनऊः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि को 15 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार किये जाने की घोषणा की है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि में बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष लगभग 35 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपये का अतिरिक्त व्ययभार आने का अनुमान है।

शुरुआती दौर में लोकतंत्र सेनानियों को पहले 5 हजार मिलता था। बाद में 10 हजार फिर 15 हजार मिलने लगा। प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद 25 हजार रुपए सम्मान राशि किए जाने की मांग की जा रही थी।

गौरतलब है कि आपातकाल के सेनानियों को सम्मान राशि मुलायम सिंह यादव के शासन काल में देने का कार्य किया गया। इसके बाद अखिलेश यादव सरकार ने सम्मान राशि बढ़ाने के अलावा उन्हें निशुल्क मेडिकल सुविधा भी देने का कार्य किया था। 

Deepika Rajput