राजीव त्यागी की मौत को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, संबित पात्रा पर की मुकदमा दर्ज कराने की मांग

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 03:37 PM (IST)

नोएडा: कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। मौत से कुछ देर पहले ही वह एक टीवी चैनल के डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। जिसमें उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के संबित पात्रा भी थे। त्यागी की मौत पर उत्तर प्रदेश नोएडा में कांग्रेसियों ने पात्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी, संबित पात्रा हाय-हाय व मुर्दाबाद का भी नारा दिया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को सेक्टर 20 पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि राजीव की पत्नी ने भी एक वीडियो जारी करके भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजीव की पत्नी ने कहा कि तीन-चार बार संबित पात्रा ने मेरे पति को जयचंद-जयचंद बोला उनके पति ने मौत से पहले कहा था कि इन लोगों ने मुझे मार डाला। डिबेट के दौरान राजीव त्यागी को 'जयचंद' कहकर संबोधित करने वाले पात्रा को त्यागी की पत्नी ने अपने पति का हत्यारा कहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static