किसानों का चिल्ला बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन 9वें दिन भी जारी, बोले- सरकार जनता की बात नहीं सुन रही है

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 02:47 PM (IST)

नोएडा: केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चिल्ला बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन बुधवार को नौवें दिन भी जारी है। चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले दोनों तरफ के मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है।

वहीं धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा,‘‘लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार जनता की बात नहीं सुन रही है और अगर सरकार का तानाशाही रवैया जारी रहा तो किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे।'' सिंह ने कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में विभिन्न मांगों वाली एक याचिका दायर की है।

सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया तथा लॉकडाउन के दौरान उद्योगपतियों को करोड़ों का पैकेज दिया, लेकिन सरकार किसानों के प्रति कोई सद्भावना नहीं रख रही है। उधर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का दलित प्रेरणा स्थल पर धरना प्रदर्शन बुधवार को आठवें दिन भी जारी है और बड़ी संख्या में किसान वहां मौजूद हैं।

Umakant yadav