UP में कोरोना के बाद डेंगू का संकट, अकेले फिराजाबाद में 10 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 10:34 PM (IST)

फिरोजाबादः संकट उत्तर प्रदेश के साथ अपना साथ छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कभी कोरोना तो कभी बाढ़ के रूप में ये मानव के साथ-साथ समस्याएं बढ़ाती ही जा रही हैं। इसी क्रम में अब करीब एक सप्ताह से फैले संक्रामक रोगों ने रक्षाबंधन की खुशिया मनाने वाले परिवारों में कोहराम मचा दिया है। पिछले 24 घंटे में जहां 10 नए मृतकों के नाम सामने आए हैं तो वहीं एक सप्ताह के अंदर जहां 21 बच्चों और लोगों ने जान गवां दी है।

बता दें कि जिले के बुखार, डेंगू की दस्तक ने तमाम इलाकों में लोगों को बीमार कर दिया है। इंद्रा नगर, रहना की पुरानी आबादी, गंगा नगर, आनन्द नगर रैपुरा रोड, हिमायूंपुर, संत नगर, मोहल्ला कोटला, हंस वाहिनी वाली गली आदि में बच्चों और बड़ों की मौत हो गई है। डेंगू की चपेट में आकर जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi