पत्नी के साथ ताजमहल पहुंचे डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्के रोस्मुसेन, किया दीदार

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 02:39 PM (IST)

आगरा: रविवार को आगरा किला व ताजमहल का दीदार करने के लिए डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्के रोस्मुसेन अपनी पत्नी सोलरुन के साथ यहां पहुंचे। जानकारी के अनुसार आगरा भ्रमण के लिए डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्के रोस्मुसेन अपनी पत्नी सोलरुन और प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को ही आगरा आ गए थे और रविवार को सूर्योदय के समय पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। आगरा का दीदार करने व रविवार दोपहर भोज के बाद वे अपराह्न में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

हालांकि सुरक्षा की दृष्टि के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत कुमार स्वर्णकार ने ताजमहल बंदी की सूचना जारी की है। इसके मुताबिक ताजमहल सुबह 6.13 से 7.45 बजे तक और आगरा किला पूर्वाह्न 11 से दोपहर 1 बजे तक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। बंदी के इस समय से आधे घंटे पहले टिकट काऊंटर से टिकटों की बिक्री बंद कर दी जाएगी।

Anil Kapoor