डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पहुंची आगरा, विश्व के सात अजूबों में शुमार ताजमहल किया दीदार

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 12:24 PM (IST)

आगरा: डेनमार्क(Denmark) की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन(Denmark PM Mette Frederiksen ) अपने पति बो टेनबर्ग के साथ दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार करने के लिए आगरा पहुंची। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुबह से पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया। दरअसल, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ताजमहल और आगरा किला के दीदार करने के लिए शनिवार रात आगरा पहुंची, यहां पर अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि डेनमार्क की प्रधानमंत्री का सुबह 10:50 से 11:50 बजे तक आगरा किला देखने का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए  पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कार्यक्रम के समापन के बाद  पर्यटकों के लिए ताजमहल को खोल दिया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि डेनमार्क (Denmark) की प्रधानमंत्री और उनके पति तीन दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं।  भारत और डेनमार्क ने शनिवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए और हरित रणनीतिक साझेदारी को लेकर सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। वहीं, डेनमार्क की पीएम ने कोपेनहेगन में होने वाले दूसरे नॉर्डिक-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया है।  कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के विस्तार के पीएम मोदी से चर्चा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static