आजादी के जश्न का बड़ा गवाह बना देवबंद का जामा मस्जिद, इस तरह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 02:18 PM (IST)

सहारनपुर: आजादी के जश्न का एक बड़ा गवाह बना उत्तर प्रदेश सहारनपुर देवबंद का एक गांव मानकी जहाँ  पहली बार मुस्लिम समुदाय के लोगों व क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह की वजह से गांव की जामा मस्जिद के गेट पर 51 फीट ऊंचा पोल लगाकर उस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। कुवर सिंह व ग्राम प्रधान मामूर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ वंदे मातरम भी गाया।

बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है की मस्जिद के गेट के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया हो और राष्ट्र गीत के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए गए। आज़ादी के इस जश्न के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला हजारों की संख्या में हिन्दू मुस्लिमों ने यहां भाईचारे की मिशाल कायम की।

इस बाबत ग्राम प्रधान मामूर हसन ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है कि हमें आज तिरंगा फहराने का अवसर मिला है। वहीं बीजेपी विधायक सिंह ने कहा कि आज इतिहास में यह गांव दर्ज हुआ है यहां के लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है यह मोदी जी के विश्वास का हिस्सा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static