Deoria: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बेटे सहित 6 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित, जिलाधिकारी ने दिए प्रमाणपत्र

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 08:36 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में शनिवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए होने वाले मतदान के बीच देवरिया के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने छह निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को प्रमाण प्रदान किए।      

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पथरदेवा विकास खण्ड के निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बेटे ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, तरकुलवां विकास खण्ड के निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, रामपुर कारखाना से ऊषा देवी, गौरी बाजार के निर्वाचित ब्लाक प्रमुख तथा राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद की बहु अनीता, विकास खण्ड रुद्रपुर से निर्वाचित ऊषा पासवान एवं बनकटा विकास खंड के निर्विरोध निर्वाचित बिन्दा ब्लाक प्रमुख को आज प्रमाण पत्र दिया गया।       

प्रवक्ता ने बताया कि जिले में 16 विकास खण्डों में इस निर्वाचन के तहत छह विकास खण्ड में निर्विरोध प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचित हुए हैं, जिन्हें आज प्रमाण पत्र दिया गया है। शेष 10 विकास खण्ड में कल 10 जुलाई को निर्धारित समय पूर्वान्ह् 11 बजे से अपरान्ह् तीन बजे तक मतदान होगा और इसके बाद मतगणना की जायेगी।

Content Writer

Umakant yadav