देवरिया: पानी के अज्ञात श्रोत से तीन गांवों के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 08:08 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज तहसील क्षेत्र करीब एक सप्ताह से अज्ञात स्रोत से पानी निकलने से करीब तीन गांवों के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न होकर खराब हो रही है। पूर्व ग्राम प्रधान पुलकित सिंह का कहना है कि बहोर धनौती, जमुना छापर,पिपर डाढी गांव के किसानों की खड़ी फसल अज्ञात स्रोत से पानी निकलने के कारण जलमग्न होकर खराब हो रही हैं। करीब एक सप्ताह पूर्व आई बरसात के बाद इन गांवों की फसल धीरे-धीरे जलमग्न होती गई। गांववासियों का कहना है कि ये पानी कहां से आ रहा है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

पानी से तीनों गांवों की 200 एकड़ फसल जलमग्न होकर खराब होने की स्थिति में आ गई है। इस सम्बंध में बरहज के एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने  बताया कि करीब तीन दिनों से इन गांवों के खेतों में पानी का जमा होने के कारण किसानों की 65 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। पानी को निकालने के लिये जेसीबी मशीन से वैकल्पिक नाला बनाकर किसानों की फसल बरबाद होने से बचाने का प्रयास किया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पानी निकलने की पड़ताल करने के लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है,जो शनिवार को मौके पर जाकर जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देगी। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj