देवरियाः योग गुरू बाबा रामदेव ने किए देवरहा बाबा के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 10:59 AM (IST)

देवरियाः योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार शाम उत्तर प्रदेश में देवरिया के मईल स्थित देवरहा बाबा के आश्रम पहुंचे और उनके दर्शन किए। बाबा रामदेव के साथ आये उनके जनसंपर्क अधिकारी मनोज तिवारी ने बताया कि बाबा यहां देवरिया महोत्सव में योग सिखाने के लिए आज शाम देवरिया पहुंचे। उसके बाद बाबा रामवेव देवरिया से करीब 30 किलोमीटर दूर मईल में देवरहा बाबा के आश्रम के आश्रम जाकर उनके दर्शन किए।

उन्होंने बताया कि बाबा राम देव आज रात देवरिया के डाक बंगले में विश्राम करें और सोमवार सुबह देवरिया महोत्सव में लोगों को योग की शिक्षा देंगे। उनके काफिले के साथ जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्र अधिकारियों के साथ गए हैं।

गौरतलब है कि देवरहा बाबा मईल के दियारा में सरयू नदी के किनारे लम्बे समय तक जप तप किया था। इस आश्रम पर स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर तमाम बड़े राजनेता, अधिकारी और देश विदेश से लोग उनके दर्शन करने आते थे। देवरहा बाबा के महा प्रयाण के बाद इस आश्रम पर लोगों के आने जाने का सिलसिला कम हो गया है। देवरहा बाबा की कितनी उम्र थी उसका कोई प्रमाण नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static