बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ़ विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों का ठोका जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 05:48 PM (IST)

इलाहाबादः सूबे की योगी सरकार ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अपनी रणनीति बदल दी है। सरकार ने अब उस समय इन बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति बनाई है, जब वह नीद में सो रहे होते हैं। इसी रणनीति के तहत इलाहाबाद में बुधवार फिर से बिजली विभाग ने शहर के कर्नलगंज व कैण्ट थाने के कई इलाकों में तड़के 4 बजे से छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज इलाके में बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वाले घरों को चिन्हित कर निशान लगाए और साथ ही उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। इस छापेमारी में 48 और कैण्ट इलाके के 20 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने के जुर्म में बिजली विभाग ने मुकदमा पंजीकृत किया। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने उनके खिलाफ 90 लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना ठोका है।

बता दें कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ये कारवाई विभाग की तरफ़ से एक विशेष अभियान के तहत की गई है, जिसमें पहले शासन की तरफ़ से 100 दिन के अन्दर बिजली चोरों के खिलाफ कारवाई करनी थी, लेकिन इस बीच शासन ने कारवाई करने की समय सीमा बढ़ाते हुए छः महीने में ही कार्रवाई कर दी। 


 

Tamanna Bhardwaj