AAP की मांग- चुनाव ड्यूटी में दम तोड़ने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को मिले एक करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 04:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की जद में आकर दम तोड़ने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।       

सिंह ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान सैकड़ों कर्मचारी संक्रमित हो चुके है जिनमें कई की मृत्यु भी हो चुकी है। इस लिये उनकी मांग है कि ऐसे मृतक कर्मचारियों के परिवारों को उक्त धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी दे। ये सैकड़ों मौतें योगी सरकार की चुनावी जिद का परिणाम हैं।       

कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव कराने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गांव-गांव तक महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि सीएम की जिद के कारण सैकड़ों परिवार का जीवन खतरे में है। हाईकोर्ट भी योगी सरकार को इस जिद के लिए लताड़ चुका है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरीके से निर्वाह नहीं किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग की लापरवाही के कारण कई शिक्षामित्र, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि की मौत हो चुकी है और उनके परिवार के लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static