भारतीयों को हथकड़ी एवं पांवों में बेड़ी डालकर अमेरिका से डिपोर्ट करना अमानवीय: मायावती
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:10 PM (IST)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीयों को हथकड़ी एवं पांवों में बेड़ी डालकर अमेरिका से वापस भेजे जाने को अमानवीय बताते हुए कहा है कि सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले । बसपा नेता ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स' पर लिखा,‘‘महिलाओं एवं बच्चों सहित गुजरात, पंजाब एवं हरियाणा आदि राज्यों के 104 भारतीयों को हथकड़ी एवं पांवों में बेड़ी डालकर अमानवीय तरीके से अमेरिका द्वारा सैन्य विमान से भारतीयों को वापस भेजने का मामला अति-दुखद तथा देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है।
मायावती ने कहा,‘‘कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीयों के सम्बंध में केंद्र सरकार का आज संसद में दिया गया बयान घटना की गंभीरता एवं उससे भारतीयों को पहुंचने वाले दुख एवं शर्मिंदगी को देखते हुए लीपापोती करने वाला ज्यादा एवं संतोषजनक कम है। सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को पुनः महान बनाने की नीति के तहत अवैध रूप से रहने वाले अन्य भारतीयों के भी वापस भारत भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है, जिसको लेकर भारत सरकार को सतर्क होना जरूरी है, ताकि अन्य भारतीय परिवारों को ऐसी पीड़ा एवं देश को ऐसा अनादर का सामना अब आगे न करना पड़े। विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था था। इनमें से 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से थे।