डिप्टी CM केशव मौर्या ने डाला वोट, कहा- भारी बहुमत के साथ जीतेंगे चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 11:05 AM (IST)

इलाहाबाद: निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 25 जिलों में मतदान रविवार को शुरू हो चुका है। इलाहाबाद के न्याय मार्ग स्थित महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। इस दौरान केशव मौर्या ने कहा कि जनता में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह है और उत्तर प्रदेश के सभी 16 नगर निकाय में बीजेपी का ही कब्जा रहेगा।

मौर्या ने कहा कि यह चुनाव विकास को लेकर है। जनता में विकास के नाम पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद मेयर के चुनाव में हैट्रिक लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम केवल हैट्रिक ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनाव में जीत हासिल करेंगे और जीत का लगातार अभियान चलता रहेगा।

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण वहीं होगा जहां राम लाल विराजमान थे। मौर्या ने सीएम योगी की परीक्षा के सवाल पर कहा कि इसे CM की परीक्षा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। यह निश्चित है कि अगर चुनाव परिणाम आया तो लोग जरूर कहेंगे कि उसमें वो बड़े अंक पास हुए हैं।