उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का दावा, BJP ही जीतेगी फूलपुर से चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 12:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बसपा प्रमुख मायावती ने फूलपुर संसदीय क्षेत्र से उप चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बारे में सोचकर वह पीछे हट गई। अगर वह चाहें तो भतीजे (अखिलेश) को वहां से खड़ा करा दें, तब भी भाजपा ही जीतेगी।

जानकारी के अनुसार उन्होंने सोरांव क्षेत्र में कार्यकर्त्ता सम्मेलन के बाद कहा कि हमने इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया है कि वे केंद्र और राज्य की योजनाओं का क्रियान्वन पूरी तरह से सुनिश्चित करें और पहरेदार बनकर यह देखें कि इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार न आने पाए।

उल्लेखनीय है कि केशव 2014 के आम चुनावों में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे और उत्तर प्रदेश में मंत्री बनने के बाद उनके लिए नियम के मुताबिक 6 महीने के भीतर यूपी विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में उन्हें फूलपुर संसदीय सीट छोड़नी पड़ेगी जिससे वहां उप चुनाव अपरिहार्य हो जाएगा।