OP राजभर के बेटे अरविंद से पैरों में गिराकर डिप्टी CM ने मंगवाई माफी, नाराज BJP कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे थे डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 07:53 PM (IST)

Arvind Rajbhar: उत्तरव प्रदेश के घोसी से एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, चुनाव के सिलसिले में  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मऊ पहुंचे। एक निजी प्लाजा में घोसी से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर को भाजपा कर्यकर्ताओं के सामने घुटने पर बैठकर मांफी मंगवाने लगे। 

 

लोकसभा चुनाव के सभी समीकरणों को सेट करने में भारतीय जनता पार्टी जुटी हुई है। वहीं घोसी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को अपने ही लोगों से चुनौती मिलना दिख रहा है। यहां पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सुभासपा के अरविंद राजभर हैं जिनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जाने से परहेज कर रहें थे। पिछले दिनों ओमप्रकाश राजभर के बेटे व प्रत्याशी अरविंद राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से खुले मंच से माफी मांगी तो वहीं अब भाजपा के कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे हैं और सबके साने घुटने पर बैठाकर मांफी मंगवाई। |

वहीं मंच से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि दुनिया कहती है कि मोदी जी बढ़िया है। भाजपा बढ़िया है, सपा वाले गुंडे है, बदमाश है, जमीनों पर कब्जा करते हैं। मऊ में भी सपा के गुंडे कब्जा किए हैं? यह ठेका पट्टी लूटते हैं।

जानिए क्यों मांगना पड़ा माफी
ओम प्रकाश राजभर जब सपा के साथ गठबंधन में थे उस दौरान उन्होंने मऊ जनपद में मंच से BJP के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्द बोले थे। ऐसे में अब जब ओमप्रकाश राजभर सपा छोड़ भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में है और मऊ की घोसी लोकसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर के पक्ष में जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। इसी को देखते हुए बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को बैठक में बताया कि पुराने दिनों को भूल जाइए जो गलतियां हुई थी उसको माफ करिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static