बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, किया ताबड़तोड़ निरीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 12:09 PM (IST)

जौनपुरः यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन का जायजा लेने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जौनपुर पहुंचे। उन्होंने पूरे लाव लश्कर के साथ दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। हालांकि, इस दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला।

बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड में उतरा। जहां से उनका काफिला सिकरारा ब्लॉक अंतर्गत पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों की तरफ निकला। 8:40 पर डिप्टी सीएम ने डॉ. भीम राव इंटर कॉलेज यादव गंज खाना पट्टी बर गुदर, 8:50 मां शारदा इंटर मीडिएट बालिका विद्यालय खाना पट्टी, 9:00 बजे किसान आदर्श इंटर कॉलेज प्रतापगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उनका काफिला मडियाहूं तहसील की तरफ निकल गया। वहां भी ताबड़तोड़ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सरकार कृत संकल्प है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से परीक्षा हो रही है। किसी भी केंद्र पर शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।