राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव के ल‍िए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डाला वोट, कहा- हमें अपनी आदिवासी बहन को जिताना है

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 07:18 PM (IST)

लखनऊ: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को यूपी विधानसभा के तिलक भवन में भी सुबह 10 बजे से मतदान जारी है। यूपी के विधान भवन के तिलक हाल में मतदान स्थल बनाया गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने व‍िधान भवन के ति‍लक हाल में अपना वोट डाला।


संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी वोट डाला। उसके बाद मतदान का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा, सपा, अपना दल (एस) आदि दलों के विधायक वोट डाल रहे हैं। गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह, शलभ मणि त्रिपाठी, सपा विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह ने मतदान किया।


राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमें अपनी आदिवासी बहन को जिताना है। मतदान के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में जीत का रास्ता यूपी की तरफ से जाता है। द्रौपदी मुर्मू की जीत में यूपी की निर्णायक भूमिका होगी।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj