कल सिद्धार्थनगर पहुंचेगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कंगना के चुनाव लड़ने पर चर्चा में हेमा मालिनी का बयान, पढ़े UP की टॉप 10 न्यूज

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 06:27 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक कल सिद्धार्थनगर का दौरा करेंगे। जहां वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और अन्य जगह का निरीक्षण करेंगे...

'कल को राखी सावंत भी आ जाएंगी...' कंगना के चुनाव लड़ने की अटकलों पर ये क्या बोल गईं हेमा मालिनी
मथुरा: हेमा मालिनी मथुरा सांसद से सांसद हैं। आगामी चुनाव में कंगना रनौत का यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है। मथुरा से लगातार दूसरी बार भाजपा से लोकसभा की सदस्य बनीं फिल्म स्टार हेमा मालिनी अब यहां से अभिनेता या अभिनेत्री को लोकसभा में नहीं देखना चाहती हैं। उनके सामने जब अगली बार मथुरा से कंगना रनौट के चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेहद सधा सा जवाब दिया।

अमरोहाः अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुआ खतरनाक विस्फोट, कई लोग हुए घायल, 2 की हालत नाजुक
अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में अचानक विस्फोट होने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के दौरान फैक्ट्री में मौजूद कई लोग घायल हो गए और 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

अखिलेश के Tweet पर नितिन अग्रवाल का पलटवार, कहा- सपा सरकार में होती थी गौ माता की हत्या
हरदोईः जिले के गांधी मैदान में दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक परंपराओं को अपमानित करती चली आ रही है।

वापस होंगी वक्फ में दर्ज सरकारी जमीन, 33 साल पुराना कांग्रेसी आदेश रद्द... जानें क्या है मकसद?
लखनऊ: योगी सरकार ने 33 साल पुराना आदेश रद्द करते हुए वक्फ में दर्ज सरकारी जमीन का परीक्षण करने का आदेश दिया है। अगर कोई सार्वजनिक जमीन वक्फ संपत्ति में दर्ज कर ली गई थी, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा और वह राजस्व विभाग में मूल स्वरूप में दर्ज की जाएगी।

मायावती ने सरकार को दी नसीहत, बोले- रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले केन्द्र सरकार
लखनऊः वैश्विक स्तर पर भारतीय रुपये की लगातार गिरावट पर चिंता जताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को केन्द्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि वह महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न लें।

हाथरसः दिल्ली से आई CBI टीम ने डॉक्टर के घर पर की छापेमारी, मचा हड़कंप
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार सुबह नई दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने एक डॉक्टर के घर छापेमारी की। सीबीआई टीम की छापेमारी के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सीबीआई टीम ने करीब तीन घंटो तक...

योगी के मंदिर पर सियासत! अखिलेश ने फंसाया जमीन विवाद का पेंच, बोले- एक्शन CM लेंगे या दिल्ली से दस्ता आएगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर विवादों में आ गया है।  एक तरफ जहां मंदिर बनाने वाले के चाचा ने ही जमीन पर अवैध कब्जा कर मंदिर बनाने का आरोप लगाया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर अब सवाल दाग दिया है।

कक्षा-3 की छात्र को कमरे में बुला कर स्कूल के प्रिंसिपल ने दिखाए अश्लील VIDEO, की गंदी बातें
बदायूं: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ पुलिस ने कक्षा 3की बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने मामला दर्ज किया है। बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को इ...

बेसिक शिक्षा परिषदः आधा शैक्षिक सत्र बीतने पर भी 8 प्रतिशत बच्चों को नहीं मिलीं मुफ्त किताबें, सरकार ने किताबों का वितरण जल्द कराने का किया दावा
लखनऊः उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त किताबें न मिलने का मामला सामने आया है। यह मामला शुक्रवार को शिक्षक दल ने विधान परिषद में उठाया है। शिक्षक दल का इस मामले में कहना है कि अगर बच्चों को किताबें नहीं...

यूपी में PFI पर चला ATS का हंटर, लखनऊ के बाद मेरठ और वाराणसी से 6 सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में PFI पर ATS का हंटर चलना शुरु हो गया है। लगातार प्रदेश भर में अगल-अलग जगहों पर छापेमारी कर PFI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरठ से 4 और वाराणसी से 2 सहित 6 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया है।  

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static