BJP केंद्रीय चुनाव समिति का बड़ा फैसला, डिप्टी CM दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 12:39 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पूरी तरह से कमर कस चुकी है। परंतु कुछ बड़े चेहरो को इस बार पार्टी ने चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया। सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे।  बताया जा रहा है कि दिल्ली में तीन दिन तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सूत्रों की मानें तो पार्टी को 300 से ज्यादा विधान सभा सीट जीतने के लिए प्रचार करेंगे।  फिलहाल अभी तक पार्टी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की तरफ से पहले ही सीएम योगी और डिप्टी सीएम केश प्रसाद मौर्य ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। सीएम योगी गोरखपुर में शहर से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे। 

Content Writer

Ramkesh