UP Board Results 2018: डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने दी छात्रों को बधाई, कहा-सुखद रहा परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 05:29 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के परिणाम के बाद छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा की सभी ने टीम वर्क के रूप में काम किया और परिणाम सुखद रहा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सत्र की कमियों को हमने दूर किया। उत्तर प्रदेश में नकल व्यवसाय के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा देश भर में बदनाम थी। बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने का काम हमने किया। सभी ने मिलकर टीम वर्क रूप में काम किया वरना इतनी जल्दी रिजल्ट देना असंभव था। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा करने के लिए सीसीटीवी का प्रयोग बेहद सफल रहा। आधुनिक संसाधनों के प्रयोग और दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते हरदोई, जौनपुर समेत प्रदेश के तमाम जनपदों से नकल माफियाओं को पकड़ा गया। दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले भी पकडे गए।

असफल छात्रों को आश्वासन देते हुए उन्होंने  कहा कि जो छात्र पास नही हुए हैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि उनकी पढ़ाई में जो कमी रह गई है उसे दूर करेंगे और ऐसे छात्रों की पूरी मदद की जाएगी। उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। 

Deepika Rajput