डिप्टी CM के हेलीकाप्टर पर चढ़कर सिपाही लेने लगा सेल्फी, पायलट ने जड़ा जोरदार थप्पड़

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 11:20 AM (IST)

देवरियाः जिस तरह से कुछ समय में स्मार्ट फोन का चलन बढ़ा है उसी तरह लोगों में सेल्फी क्लिक करने का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन सेल्फी के चक्कर में कई बार लोगों को शर्मंदगी का सामना भी करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला देवरिया से सामने आया है।

दरअसल,  देवरिया के भाटपाररानी इलाके के रतसिया कोठी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हेलीकाप्टर में आए। वहीं साइबर सेल में तैनात सिपाही आलोक सिंह की सादे वेश में किसी प्वाइंट पर ड्यूटी लगी थी। जब सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे तो उसी दौरान सिपाही आलोक हेलीकाप्टर पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। तभी कुछ दूर खड़े पायलट की नजर उस पर पड़ गई। पायलट ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। सिपाही आलोक की पायलट से हाथापाई भी हो गई।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों को शांत करवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इसकी जांच सीओ भाटपाररानी को सौंपी है। इस बाबत एसपी एन. कोलांचि का कहना है कि सिपाही निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं था। कहासुनी की बात भी सामने आ रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Ruby