डिप्टी CM केशव मौर्य पहुंचे बांदा, 320 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 07:02 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बांदा जिले के जी आई सी ग्राउंड में एक जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 320 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। उन्होंने सपा-बसपा पर जमकर निशाना भी साधा। मौर्य  ने 10 योजनाओं की अलग से घोषणा की है। उन्होंने कहा जब मैं बांदा आऊंगा तो सड़क मार्ग से आऊंगा क्योंकि जब बांदा आने का कार्यक्रम बनाता हूं तो हेलीकॉप्टर गड़बड़ा जाता है। इसलिए जब भी आऊंगा तो सड़क मार्ग से आऊंगा। मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार थी तो पहले क्या होता था कि सड़क में गड्ढे के अलावा कुछ नहीं होता था अब आपको सड़क में गड्ढा खोजना पड़ता है। ये ईमानदारी से कार्य करने का प्रमाण है। आप कल्पना कर सकते है जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बन रहा है वो बन रहा होता क्या, जो हर घर नल हर घर जल योजना हमारी सरकार ने बनाई है। रोजगार के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा जो कही और बैठे है उनको बुंदेलखंड आना पड़ेगा रोजगार के लिए।

डिप्टी सीएम ने कहा विरोधी मित्र है जिन्हें विपक्षी दल का नेता कहते है वो निशाना प्रधानमंत्री को बनाते है भाजपा को निशाना बनाते है। क्यो बनाते है जानते हो जो भाजपा सरकार ने सबके लिए योजनाएँ चलाई, गरीबो के घरों में बिजली लगाने का काम किया है। हमारे विपक्षी लगातार आरोप लगाएंगे। अपने क्या किया है। गुंडागर्दी चरम पर थी। आप जैसा चाहते है वैसा परिणाम मिल रहा है आपको। पहले क्या होता था लखनऊ दिल्ली से गरीबों के लिए कोई भी योजना चलती थी तो कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपये केंद्र से भेजते थे तो 15 पैसे गरीब तक पहुचते थे लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री कहते है कि हम पांच सौ आपके खाते में पेंशन का भेजते है तो 5 सौ का 5 सौ पहुंचता है। जो लाभ अभी आपको मिल रहा है वो पहले नहीं मिलता तथाकथित नेता और दलाल 85 प्रतिशत खा जाते और 15 प्रतिशत आपको मिलता। ग़रीबों को स्वास्थ्य के लिए गोल्डन कार्ड दिए जिसमे पांच लाख तक का इलाज आप अपने परिवार का करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर अमीरों के विकास करने का आरोप लगाते है जबकि गरीबो को सभी सहूलियत दी जा रही है। सरकारी नौकरी जब पहले मिलती थी तो क्या ईमानदारी से पाते थे क्या अब व्यवस्था बदल गयी गई है अब चक्कर मे न पडऩा अगर कोई ठगने का काम करता है तो उसे जेल भेजने का काम किया गया है। बुंदेलखंड की बात करु तो 100 में 60 हमारा है और जो शेष है उसमें बटवारा है और उस बटवारे में भी हमारा है। समाजवादी पार्टी मतलब समाप्त पार्टी, बसपा मतलब बिल्कुल समाप्त पार्टी, कांग्रेस में फ़ोटो खिंचने के अलावा कुछ नही किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे एक एक नागरिक के दिल मे निवास करते है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा जम्मू में धारा 370 थी जिसके कारण जम्मू में देश के राष्ट्रपति भी एक इंच जमीन नहीं खरीद सकते थे लेकिन भाजपा सरकार ने धारा 370 हटा दिया। हम 1990 को भूल नही सकते है जब रामलला की भूमि में रामभक्तों को खोज खोज कर गोली मारी गयी थी। जो भगवान राम को काल्पनिक कहते थे अब वो चित्रकूट , हरिद्वार, प्रयागराज सभी जगह मंदिर मंदिर घूम रहे है। एक दिन अखिलेश यादव श्रावस्ती गए थे और वहा से उन्होंने ट्वीट किया कि श्रावस्ती को विश्व स्तर में विकसित करेगे । अब सब ट्विवटर के नेता हो गए है।अखिलेश यादव जी मुंगेरीलाल के सपने दिखाना  बन्द करो जब आप सरकार में थे तब कुछ नही किया अब जब सभी माफियाओं के यहां बुल्डोज़र चल रहै है तो आपको दर्द हो रहा है ।

Ramkesh